इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS ने CWE CLERKS-VII की भर्ती के लिए डिटेल्स जारी कर दी हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से इसके तहत आने वाले बैंकों में क्लरिकल पोस्ट भरे जाएंगे.
ये नोटिफिकेशन 7,880 खाली पोस्ट के लिए जारी किया गया है. इसे IBPS की आफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें दो एग्जाम देने होंगे- प्री और मेन. जो प्री एग्जाम में पास होंगे, उन्हें ही मेन एग्जाम देने के लिए बुलाया जाएगा. जो मेन एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें बैंक में नौकरी मिल जाएगी.
इस पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 3 अक्टूबर तक चलेगी. प्री एग्जाम इसी साल 2,3 और 9 दिसंबर को लिया जाएगा. इसी महीने प्री एग्जाम का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. मेन एग्जाम अगले साल 21 जनवरी को होगा. फाइनल रिजल्ट अप्रैल 2018 तक जारी करने की उम्मीद है.
किन बैंकों में मिलेगी जॉब
IBPS 2017-2018 Recruitment Process for Clerks (CWE Clerks-VII) For 7,880 Posts